रावल क्रिकेट अकादमी ने फाइनल में प्रवेश किया।
CITYMIRRORS-NEWS-फतेहपुर बिल्लौच स्थित यंग हरियाणा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर रावल क्रिकेट अकादमी ने कौशिक क्रिकेट अकादमी को 34 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कौशिक क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा।रावल अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए। टीम की ओर से बिजेंद्र देशवाल ने 18गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 33 रन बनाए और अमित पाल ने 13 गेंदों में दो चौके व छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। कौशिक अकादमी की ओर से मृणाल बन्नी ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट ली और नकुल ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट ली। लक्ष्य का लक्ष्य का पीछा करते हुए कौशिक अकादमी 125 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें नकुल ने 30 गेंदों में दो चौके और छक्के की मदद से 33 रन और विक्रम धारीवाल ने 14 गेंद में 21 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की तरफ से सूरज ने तीन ओवर में नौ रन देकर चार विकेट ली और यतिन व राजेश ने दो-दो विकेट लिए। मैच में सूरज को चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।