बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उन्हें अच्छी शिक्षा दें। विपुल गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उन्हें अच्छी शिक्षा दें और उनकी शादी में फिजूलखर्ची बंद करें। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किए। विपुल गोयल ने कन्याओं को निश्शुल्क एडमिशन देने के लिए फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी निजी शिक्षण संस्थानों को इस पहल का अनुसरण करना चाहिए। उद्योग मंत्री ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने बेटियों की शादी में फिजूलखर्च पर भी निशाना साधा और निमंत्रण कार्ड के बहिष्कार की अपील की। उन्होंने कहा कि वाट्सएप या मैसेज के माध्यम से भी मेहमानों को आमंत्रित किया जा सकता है। इस मौके पर फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक मंधीर ¨सह मान, निदेशिका सुशीला मान, चेयरमैन श्याम बैंसला, प्रधानाचार्य अरूण कुमार और उपप्रधानाचार्या मंजू गुलाटी मौजूद थे।