फूफा व बुआ ने भतीजी को देह व्यापार के धंधे में धकेला।
CITYMIRRORS-NEWS-थाना सदर क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फूफा व बुआ ने देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। पुलिस ने शिकायत पर दो महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।झारखंड निवासी एक नाबालिग लड़की को उसका फूफा व बुआ अपने साथ फरीदाबाद ले आए। यहां पर थाना सदर क्षेत्र के गांव में रहने लगे। इस दौरान फूफा ने नाबालिग के साथ अनैतिक संबंध बना लिए, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद फूफा व बुआ उसे दिल्ली ले गए और गर्भपात करा दिया। गर्भपात के कुछ दिन बाद नाबालिग को देवेंद्री नाम की महिला को सौंप दिया। देवेंद्री उसे देहव्यापार का धंधा कराने लगी। नाबालिग को मौका मिला, तो उसने किसी तरह महिला सेल में शिकायत कर दी। थाना सदर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।