Home›Faridabad›बीजेपी के सीनियर नेता मुकेश शर्मा ने वार्ड नंबर 22 के क्षेत्रवासियों को और स्मार्ट सिटी की और बढ़ते शहर के लोगोें को नव वर्ष-2018 की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
बीजेपी के सीनियर नेता मुकेश शर्मा ने वार्ड नंबर 22 के क्षेत्रवासियों को और स्मार्ट सिटी की और बढ़ते शहर के लोगोें को नव वर्ष-2018 की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
CITYMIRRORS-NEWS-सराय मार्केट के पास रहने वाले बीजेपी के सीनियर नेता मुकेश शर्मा ने वार्ड नंबर 22 के क्षेत्रवासियों को और स्मार्ट सिटी की और बढ़ते शहर के लोगोें को नव वर्ष-2018 की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि मेरी भाग्य विधाता मेरी क्षेत्र की जनता और सभी मतदाताओं आपका और आपके परिवार में सदा सुख शांति,वैभव का उल्लास रहे। नया वर्ष आपके जीवन में अपार खुशियां लाये। मै आपका भाई, बेटा और दोस्त बनकर आपकी सेवा एवं सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूं ऐसा ही आपका आर्शीवाद मुझ पर बनाए रखें। खुशहाली आपके आंगन में चहकती रहें। बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि हमारे आदरणीय लोकप्रिय सांसद और केंद्र राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शहर को चहुमुखी विकास की और आगे ले जा रहे है। शहर और प्रदेश आने वाले साल में और विकास की और बढ़ेगा। ऐसी मै और सभी बीजेपी कार्यकर्ता उम्मीद और प्रार्थना करते है।