भाखड़ी गांव स्थित शमशान घाट से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर लोगो के साथ धर्मवीर भड़ाना ने प्रदर्शन किया ।
Citymirrors-news-भाखड़ी गांव स्थित शमशान घाट से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर आज सैकडों गांव वालों ने समाजसेवी और बड़खल विधानसभा से सीनियर आप पार्टी नेता धर्मवीर भड़ाना के नेतृत्व में जोरदार प्रर्दशन किया और बडखल पाली रोड़ पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि अवैध कब्जाधारी अपने हरिजन होने का नाजायज फयादा उठाता है और आए दिन लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाता रहता है। गांव वालों द्वारा की गई शिकायत के बाद आज नगर निगम का तोडफ़ोड़ दस्ता शमशान घाट पर पहुंचा लेकिन तोडफ़ोड़ करने में आनाकानी करने लगा। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। कब्जाधारी ने नगर निगम और पुलिस को आश्वासन दिया कि उसे 10 दिन का समय दिया जाए उसके बाद वह स्वंय इस कब्जे को हटा लेगा इसके लिए वो लिखकर देने को भी तैयार है। लेकिन गांव वाले इस बात पर अड़ गए कि कब्जा आज ही हटेगा क्योकि कब्जाधारी आए दिन गांव वालों पर हरिजन एक्ट का दुरूपयोग करके उनपर मुकदमें दर्ज करवाता रहता है। इतना ही नहीं यदि कोई गांव का बुजुर्ग उसके पास जाता है तो वो उनकी बेइज्जती करके भगा देता है। आप नेता धर्मवीर ने कहा कि लोगो ने जो कब्जा कर रखा हौ उसे हटाया जाए । भूमि पर पक्का कब्जा कर रखा है और तो और उसने शमशान घाट के अंदर पर गोबर का ढेर लगा रखा है। गांव के लोगों द्वारा रोकने पर उन्हें धमकी देता हैकि मेरा यहां पर 40 साल से कब्जा है,कोई मुझे नहीं हटा सकता। नगर निगम जो हमेशा सोता रहता है उसे जगाना है। इसलिए जब तक शमशान घाट से कब्जा नहीं हटता आंदोलन जारी रहेगा। वही नगर निगम और पुलिस द्वारा कब्जाधारी पर नरम रवैया अखितयार करने को लेकर गांव वाले काफी गुस्से में है। जिसके बाद उन्होनें बडखल पाली रोड़ को जाम कर दिया जिससे वाहनों का भारी जाम लग गया। कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होनें आश्वासन दिया ।इसके पश्चात गांव वालों ने जाम खोल दिया। इस मौके पर विजय फागना, बृजेश, जतन, बुद्वन, काका तुरमल सिंह, सिद्वराज, लीलू पहलवान, महेश फागना, प्रकाश हंसा, विक्रम लिखी, चरणी, रामसिंह, सुमेर सिंह, महेश व राजू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।