वार्ड 25 की पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना का दीपावली एंक्लेव में हुआ स्वागत, लोगों की समस्यायों का किया समाधान
CITYMIRRORS-NEWS-निगम पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में दीपावली कॉलोनी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया व स्वागत समारोह में पहुचने के बाद पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना ने क्षेत्र में हुए विकास कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी, केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व्.डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी का तहेदिल से आभार प्रकट किया I मुख्य रूप से हंसा रावत, सतीश पंडित जी, देवेन्द्र प्रधान, बीडी प्रधान, लाल मिश्रा,राम वीर प्रधान, मन्नू दुबे, दिलीप प्रधान, मनोज दुबे, जीतेन्द्र भाटी, गोपाल पाण्डेय, सुनीता देवी, किशन प्रसाद, सुधीर चंद, जय प्रकाश, दिन बंधू, तारा देवी, मनोज कौर, राम चन्द्र गोपी, संजय पासवान, बिमला देवी, टोनी, उर्मिला देवी, सकीला बानो, श्याम सिंह, मंजू देवी, श्रीकिशन, विमल विश्वास, विश्वम्भर साह व् सभी कॉलोनीवासी मौजूद थे।