आज से बंद होगा बाटा रेलवे ओवर ब्रिज
Citymirrors-news-पीडब्ल्यूडी द्वारा गुरुवार से बाटा रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है। इसलिए गुरुवार से ओवरब्रिज की एक साइड से ट्रैफिक नहीं गुजर पाएगा।
गुरुवार से ओवर ब्रिज पर हाईवे से एनआईटी की तरफ वाली साइड पर मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। इस लिए इस साइड से ट्राफिक नहीं गुजर सकेगा। वहीं एनआईटी से हाइवे की तरफ आने वाली साइड पर भी केबल हल्के वाहन ही गुजर सकेंगे। 45 दिन में एक साइड की मरम्मत करने के बाद, दूसरी साइड में काम शुरू किया जाएगा। इस तरह से 31 मार्च तक बाटा रेलवे ओवरब्रिज पर ट्राफिक बाधित रहेगा। पीडब्ल्यूडी ने इस विषय में हाइवे पर पहले से ही बोर्ड लगा कर लोगों को सूचना दे दी है कि बाटा पुल पर मरम्मत का चल रहा है इसलिए एनआईटी की तरफ आने जाने वाले लोग नीलम रेलवे ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें।
पीडब्ल्यूडी ईएक्सईइन राहुल सिंह के अनुसार गुरुवार से बाटा पुल की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। इस पुल की एक साइड पूरी तरह से बंद रहेगी। हमने काम चलने के विषय में पहले ही बोर्ड लगा दिए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी इस विषय में जानकारी दे दी है। पुल दी दोनों साइडों की मरम्मत का काम 31 मार्च तक चलेगा।