सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थिओं ने मनाया लोहड़ी व मकरसंक्रांति का पर्व
CITYMIRRORS-NEWS-शुक्रवार को सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में पूरे उल्लास के साथ लोहड़ी व मकरसंक्रांति का उत्सव मनाया गया ।
इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर उपस्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख़्य निर्देशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने विद्यार्थियों व सभी एस.आई .एस के सदस्यों को लोहड़ी व मकरसंक्रांति की शुभकामनाऍ देते हुए कहा ,कि लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है । यह हर साल १३ जनवरी को मनाया जाता है और मकरसंक्रांति १४ जनवरी को मनाई जाती है । लोहड़ी अन्य त्योहारों की तरह ही ख़ुशी और उल्लास के साथ भारत के लोग मनाते हैं ।यह त्योहार परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों व दोस्तों को एक साथ लाता है । यह त्योहार एकता व प्रेम का भी प्रतीक है क्योंकि इसे सब मिलकर नयी फसलों के बढ़ने की ख़ुशी में मानते है , यह त्योहार फसलों के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है । किसानों के लिए यह त्योहार बहुत महत्व रखता है क्योंकि इस दिन किसान भाई सूर्यदेवता का आभार प्रकट करते हुए फसलों के अच्छे होने की कामना करते हैं ।उन्होंने लोहड़ी के मनाने का उद्देश्य व महत्व समझाते हुए मकरसक्रांति के विषय में भी विद्यार्थिओं को बताते हुए कहा, कि लोहड़ी के एक दिन बाद मकरसंक्रांति के पर्व मनाया जाता है इस दिन पूरे उल्लास के साथ लोग पतंगे उड़ाकर इस त्योहार को मनाते हैं और अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हैं । अंत में सूरजकुंड इंटरनेशनल के मुख़्य निर्देशक व वरिष्ठ अधिवक्ता ने पुनः सभी को शुभकामनाऍ देते हुए सभी धर्मों व पर्वों का सम्मान करने की सीख दी ।इसके पश्चात श्री मती रितु गुप्ता तथा पूजा तेवतिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऍ देते हुए एकता और शांति को स्थापित करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऍ दी ।