वित्तीय सहायता मिल सके और वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा में खरे उतर सके। जेपी मल्होत्रा

Citymirrors-news-वर्तमान परिवेश में जब से औद्योगिक विकास के लिए केन्द्र सरकार कई योजनाएं ·कार्यअमल में ला रही हैं, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है उद्योगों के न्यूनतम दरों में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में एमएसएमई सैक्टर के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले बैंक सिडबी के वर्ल फंड के लिए ब्याजदरो में कमी के लिए जहां ठोस पग उठाने चाहिए वहीं जरूरत इस बात का है देश में चल रहे आर्धिक सुधार का प्रक्रिया में सिडबी उद्योगो की मांग व आवश्यकताओं का पूरा·करे
डीएलएफ इन्डस्ट्रीज एसेासिएशन प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने यहां सिडबी रिजिनल आफिस फरीदाबाद से मुम्बई में सिडबी का सीजीएम श्री ए के कपूर सुझाव देते हुए आगे कहा की यह तथ्य निश्चित रूप से सराहनीय है ·ि टर्म लोन की .८ प्रतिशत से ८.३५ प्रतिशत गई हैं, परन्तु अभी कई दिशाओं में ·कार्य करने का जरूरत है, ताकी उद्योगों पर वित्तीय सहायता मिल सके और वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा में खरे उतर सके।
इनटाईम गोरमैंट का कलदीप सिंह, हेमसन्स इन्जीनियर्स ·े श्री मोहिन्द्र सेठी और फरीदाबाद सिडबी ·े महाप्रबन्धक श्री ऋषि द्विवेदी ·े सहित वीडियो ·ान्फ्रेंस में श्री मल्होत्रा ने ·हा ·ि सिडबी द्वारा एमएसएमई सैक्टर ·े लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय हैं। आपने ·हा ·ि यदि ब्याज दरों ·ो न्यूनतम स्तर पर लाने ·े लिए प्रभावी पग उठाए जाएं तो और उद्योगों ·े समक्ष ·ई नए अवसर व सम्भावनाएं बनेंगी, ऐसा ·हा जा स·ता है।
फरीदाबाद में सिडबी द्वारा चलाए जा रहे प्रोजैक्टों ·ी सराहना ·रते हुए श्री मल्होत्रा ने ·हा ·ि सिडबी फरीदाबाद एमएसएमई सैक्टर ·े लिए नई सम्भावनाओं ·े साथ कार्य कर सकती है। आपने ·हा ·ि फरीदाबाद एमएसएमई सैक्टर का हब है और १८००० एमएसएमई ईकाईयां इस क्षेत्र में कार्य कर रही है, ऐसे में यदि फरीदाबाद आर ओ का विभिन्न योजनाओ ·्रियान्वियन संबंधी अधि· अधिकार दिए जाएं तो परिणाम और अधि· सा·ारात्म· रहेंगे, ऐसा ·हा जा स·ता है।
श्री मल्होत्रा ने ऋण संबंधी प्र·्रिया में ·ागजी औपचारि·ताओं ·ो ·म ·रने ·ी भी मांग ·रते हुए ·हा ·ि इस संबंध में भी ठोस व प्रभावी ·ार्ययोजना ·्रियान्वित ·ी जानी चाहिए। श्री मल्होत्रा ने सीएलसीएस स्·ीम ·े तहत सबसिडी ·ो पुन: घोषित ·रने ·ी मांग ·रते हुए ·हा ·ि इसे १ अप्रैल २०१७ से पुन: आरम्भ ·िया जाना चाहिए।
सिडबी सीजीएम श्री ए ·े ·पूर ने श्री मल्होत्रा द्वारा दिए गए सुझावों पर अपनी प्रति·्रिया व्यक्त ·रते हुए ·हा ·ि वे इस संबंध में उद्योगों ·ी मांग ·े अनुरूप ·ार्यनीति तैयार ·राने ·ा प्रयास ·रेंगे।
श्री ·ुलदीप सिंह ने सिडबी ·ी पै·िंग ·्रेडिट स्·ीम ·ो पुन: आरम्भ ·रने ·ी मांग ·रते हुए ·हा ·ि निर्यात·ों ·ो प्रोत्साहन देने ·ी दिशा में सिडबी ·ी यह योजना ·ाफी ·ारगर सिद्ध होगी। श्री मोहिन्द्र सेठी ने भी इक्यिपमेंट बदलने ·े लिए फंड संबंधी स्·ीम ·े लिए भी ·ार्य ·िए जाने ·ी मांग ·ा समर्थन ·िया।
श्री ·पूर ने डीएलएफ इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ·ी सराहना ·रते हुए ·हा ·ि एसोसिएशन और इस·े सदस्यों द्वारा समय ·ी आवश्य·ता ·े अनुरूप दिए जाने वाले सुझाव सदैव सराहसनीय रहे हैं। आपने ·हा ·ि वे दिए गए सुझावों ·े अनुरूप ·ार्यनीति तैयार ·राने ·ा वे यथासम्भव प्रयास ·रेंगे।
सिडबी महाप्रबन्ध· श्री ऋषि द्विवेदी ने बताया ·ि वीडियो ·ान्फ्रेस ·ा मूल उद्देश्य शीर्ष प्रबन्धन व औद्योगि· प्रतिनिधियों ·े बीच फेस टू फेस संवाद स्थापित ·रना है, जिस दिशा में यह ·ान्फ्रेस भी ·ाफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी, ऐसा विश्वास व्यक्त ·िया जा स·ता है।