लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे ́डीएवी मैनेजमेंट की प्रिंसिपल नीलम गुलाटी, समाजसेवी आरके चिलाना रक्तदाताओ ́का हौसला बढाते हुए। लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी द्वारा डीएवी मैनेजमे ́ट कॉलेज मे ́आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे ́मुख्यअतिथि के रूप मे ́कॉलेज की प्रिंसिपल नीलम गुलाटी एव ́विशिष्ट अतिथि के रूप
मे ́ लायन आर.के.चिलाना उपस्थित थे। इस अवसर पर नीलम गुलाटी ने कहा कि सबसे पहले तो वह लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी का आभार जताती है। जिन्होंने इस पुण्य कार्य मे ́हमे ́ भी अपना भागीदारी बनाया और कॉलेज मे ́शिक्षा के·साथ छात्र छात्राओं को समाजसेवा के लिए भी प्रेरित किया जाता है। उन्होेंने कहा कि युवा आज देश का भविष्य है और इन युवाओं को जैसी शिक्षा व प्रेरणा देंगे वह वैसा ही करेंगे। इसलिए इस तरह के आयोजन समय समय पर करना चाहिए । इस रक्तदान शिविर में
85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । इस अवसर पर लायन आके चिल्लाना ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता है। वहीं रक्तदान एक महादान है। जिसमें सभी लोगों की भागीदारी होना आवश्यक है। उन्होंन कहा कि अगर हमारे द्वारा दिया गया कुछ रक्त किसी जरुरतमंद के काम आ जाए । इससे बढ़ कर कोई और समाजसेवा का काम नहीं हो सकता। रक्तदान में शिविर में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को हौसला अफजाई किया। उन्हाेंने उपस्थित लाय ́स क्लब की टीम एव ́ डाक्टर्स एव ́रक्तदाताओ ́का इस कार्य के लिए शुभकामनाए ́ भी दी। इस मौके पर क्लब के·कार्डिनेटर लायन्स टी एस बेदी ने कहा कि क्लब समय समय पर इस तरह के समाजसेवा कार्यो मे ́ बढ ̧चढ कर हिस्सा लेता है। उन्होने कहा कि क्लब जरूरतम ́द लोगो ́ की मदद के लिए भी कई कार्यो को अंजाम दे चुका है।