बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास रखता हूॅं। : ढिल्लो
CITYMIORRORS-NEWS-जिले के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त(सीपी) अमिताभ सिंह ढिल्लो ने प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म व अपराध की अन्य बढ़ती घटनाओं के बीच कार्यभार संभाला है, ऐसे में उनसे आम जनता की आशाएं भी बढ़ गई हैं। शुक्रवार को अपनी पहली पत्रकार वार्ता में उन पर जब इसी तरह के सवालों की बौछार हुई, तो उनका सीधे तौर पर कहना था कि वो रेंबो तो नहीं हैं, पर इतना विश्वास जरूर दिलाते हैं कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर तरह के पुख्ता प्रयास किए जाएंगे। स्कार्पियो में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में सूचना मिलने के बावजूद पुलिस नाकों पर ढिलाई बरतने की बाबत दैनिक जागरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो नाकों की समीक्षा करेंगे कि वहां व्यवस्था कैसी है, रहने के प्रबंध कैसे हैं, बाथरूम आदि जाने के लिए उन्हें कहां जाना पड़ता है। कई बार ऐसे छोटे ¨बदुओं पर काम नहीं किया जाता है, पर यह कमियां मुश्किलें खड़ी कर देती हैं। ऐसे सभी नाकों पर व्यवस्था बेहतर की जाएगी। शहर में 35 हजार सीसीटीवी कैमरे कहां हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार यह कैमरे पुलिस प्रशासन ने सीधे तौर पर नहीं लगाए, बल्कि आरडब्लयूए, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से लगवाए गए हैं। इसमें कुछ खराब हो सकते हैं, पर बड़ी संख्या में जांच में ठीक भी पाए गए हैं, लेकिन यह व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जाएगी। ढिल्लो ने इस दौरान सीधा स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधी शहर छोड़ जाएं, नहीं तो उन्हें पता चल जाएगा कि पुलिस क्या होती है। लंबे समय तक सीबीआई में अपनी सेवाएं दे चुके 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी ढिल्लो ने कहा कि सड़क पर पुलिस की मौजूदगी भर से ही आधे से ज्यादा अपराधियों के हौंसले टूट जाते हैं, बाकी रही सही कसर पुलिस पूरी कर देगी। शहर को अपराध मुक्त बनाने में शहरवासियों का सहयोग भी जरूरी है। सामूहिक दुष्कर्म करने वालों तक पहुंचने में ऐसे ही एक शख्स की मदद से पहुंचा जा सका है। उनका प्रयास रहेगा कि पुलिस-पब्लिक मी¨टग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर जोड़ा जाए, जोकि पुलिस की आंख व कान बन सकें।