ब्लेड, रबड़, पेंसिल व सेलो टेप की मदद से चुटकियों में किसी भी चेक पर लिखा नाम मिटाकर उस पर दूसरा नाम लिख देने वाला शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े।
CITYMIORRORS-NEWS-ब्लेड, रबड़, पेंसिल व सेलो टेप की मदद से चुटकियों में किसी भी चेक पर लिखा नाम मिटाकर उस पर दूसरा नाम लिख देने वाला शातिर बदमाश क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी की पहचान अंकलेश्वर गुजरात निवासी विशाल पारेख के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे साथी बिहार निवासी छोटू के साथ पकड़ा है। प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने दो साथियों के साथ एनआइटी-2 में कोटेक महेंद्रा बैंक का चेक ड्रॉप बॉक्स चोरी कर लिया था। उसमें से निकले चेकों पर नाम बदलकर देहरादून की इलाहाबाद व पंजाब एंड ¨सध बैंक में फर्जी पते पर खुलवाए गए अकाउंट में करीब चार लाख रुपये अपने खाते में कैश करा लिए थे। सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच टीम के एचसी नवीन कुमार सहित अन्य जांच करते हुए देहरादून पहुंचे। वहीं से पुलिस को आरोपी का सुराग लगा और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी अभी फरार हैं। आरोपी चेक से मिले सारे पैसे को शराब व लड़कियों पर अय्याशी में उड़ा देता था। आरोपी को पुलिस ने सात दिन की रिमांड पर लिया। इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने गुजरात की नामी यूनिवर्सिटी से एमसीए किया है। उसके पिता अध्यापक हैं। कुछ दिन उसने गुजरात में एक कंपनी तकनीकी सहायक के तौर पर भी काम किया। करीब दो साल से वह इस धंधे में है। इस समयावधि में उसने करीब 70 लाख रुपये के चेक इसी तरह अपने खाते में भुनाए हैं। इसी को लेकर उसके खिलाफ 11 मुकदमे हैदराबाद और कोलकाता में दर्ज हैं। एक मामले में नवंबर में ही वह हैदराबाद जेल से छूटा है।