जन कल्याणकारी गतिविधियों को श्रेष्ठ तरीके से क्रियाविंत करने पर दूसरी बार राज्यपाल से सम्मानित हुए प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा
CITYMIRRORS-NEWS-एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा को लगातार दूसरी पर जन कल्याणकारी गतिविधियों को श्रेष्ठ तरीके से क्रियाविंत करने पर प्रदेश के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया है। शहर के सिर्फ दो लोगो को कांस्य पदक से नवाजा गया उसमे डॉ आहूजा एक है । प्रिंसिपल डॉण् आहूजा के शहर पहुंचने पर कैंपस में प्रोफेसर, लेक्चरर व छात्रों ने जोरदार स्वागत किया।यह सम्मान रेडक्रास सोसायटी को 2014.2015 से 2016.2017 तक के वित वर्षो के दौरान विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी गतिविधियों को श्रेष्ठ तरीके से क्रियांवति करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किया। प्रिंसिपल डॉ आहूजा को कांस्य पदक मिला है। इनके साथ कॉलेज के यूथ रेडक्रास सलाहकार प्रोफेसर दिनेशचंद्र कुमेड़ी को भी सम्मान से नवाजा गया। प्रिंसिपल डॉ आहूजा को सभी ने बधाई दी है। डीएवी कॉलेज शैक्षणिक के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति काफी संवेदनशील हैं। कॉलेज में छात्रों को अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सकारात्मक रूप से संवेदनशील बनाने के लिए विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट चलाया जाता है। जिससे वे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। स्वागत के मौके पर डॉ डी पी वैद, अरुण भगत, डॉ सविता भगत, डॉ ज्योति राणा, डॉ नरेंदर दुग्ग्ल, मुकेश बंसल, डॉ जितेंदर ढुल्ल, डॉ अंकुर अग्गरवाल, वीरेंदर वशिन, आर बी सिंह, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह, महेन्दर सिंह,अनिल एवं अन्य लोग मौजूद थे