Citymirrors-news-गणत्रंत दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर शहर भर में पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लों ने तीन हजार पुलिस कर्मियों की डियूटी लगाई थी वावजूद इसके वीरवार के दिन सेक्टर -37 थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग इंसान को पेट्रोल डाल कर जिन्दा जला कर मार दिया गया। पुलिस की यह कैसी सुरक्षा ब्यवस्था हैं, जोकि शहरवासियों को समझ नहीं आ रहा हैं। जले अवस्था में बुजुर्ग राकेश चढ्ढा को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। खबर हैं कि दिल्ली पुलिस वहीँ पर उसके शव का पोस्टमार्टम करवा दी हैं। इस सम्बन्ध में डीसीपी सेंट्रल व प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सांगवान से इसके आगे की जानकारी के लिए फोन से संपर्क किया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। मृतक राकेश चढ्ढा की शिकायत पर सराय थाना पुलिस ने आरोपी राकेश व मरीनल व दो -अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।राकेश चढ्ढा जिसकी उम्र तक़रीबन 60 साल निवासी 12 / 1, केक बेकरी ने मरने से पहले पुलिस को दर्ज मुकदमें में कहा हैं कि केक बेकरी के ऊपर एक कमरा हैं वह उसी कमरे में रहते हैं वह कल वीरवार के दिन तक़रीबन साढ़े 12 दिन में गली 12 /1 के पास कहीं से पहुंचे थे उस दौरान मेरे पीछे से राकेश आया और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और पहले से सामने खड़े मरीनल व उसके साथ 2 -3 और साथी भी मौजूद थे ने माचिस की तिल्ली जला कर उसके ऊपर डाल दिया जिससे उसके शरीर में आग पकड़ लिया और वह जमीन पर गिर गए। आम लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे सेक्टर -21 स्थित एशियन हॉस्पिटल में ईलाज हेतु ले आए। वहां पर डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान उन्हें दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भेज दिया। सराय थाना पुलिस ने जले अवस्था में राकेश चढ्ढा के दिए गए ब्यान पर राकेश, मरिनल व 2 -3 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 307 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उसने दर्ज मुकदमे में पुलिस को यह भी बताया था कि राकेश,मरिनल उसे अक्सर धमकी देते थे कि अपनी दुकान जल्दी खाली कर दें, नहीं तो तुझे जिन्दा जला देंगें। कल वह लोग वहीँ कर दिया,मुझे दिन दहाड़े जिन्दा जला दिया और उसकी देर शाम को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई और वहां पर दिल्ली पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवा दी हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता ने मौत के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।