पीडब्लूडी एसडीओ एच एस खेड़ा को हरियाणा विधानसभा के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने सम्मानित किया।
Citymirrors-news-फरीदाबाद, 26 जनवरी। देश का 69वां जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय खेल परिसार सैक्टर-12 के प्रांगण में बड़ी धूम-धाम, हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण छटा के बीच मनाया गया।हरियाणा विधानसभा के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, मार्च पास्ट की सलामी ली, पुरस्कार वितरित किए और समारोह को सम्बोधित किया।इस मौके पर पीडब्लूडी एसडीओ एच एस खेड़ा को हरियाणा विधानसभा के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पुलिस के जवानों, रैडक्राॅस सोसायटी के स्टाफ व आजीवन सदस्यों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों सहित कुल लगभग 50 लोगों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा पुलिस पुरूषों की टुकड़ी को प्रथम, एनसीसी नेवल सीनियर ब्वाॅयज को द्वितीय तथा सैंटजाॅन एम्बुलैंस ब्रिगेड की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा को पहले, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच-2 को दूसरे और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनच-3 को तीसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया। झांकियों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी को प्रथम, नगर निगम की झांकी को द्वितीय तथा हरियाणा राज्य परिवहन की झांकी को तृतीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया।
समारोह में एडीसी जितेन्द्र दहिया, नगराधीश कुमारी बलीना, एसडीएम प्रताप सिंह, जिला न्यायालय सत्र न्यायाधीश सविता गुप्ता, सीजेएम तरूण सिंघल व मोना सिंह, डीसीपी विक्रम कपूर व विरेन्द्र विज, समाज सेवी जगदीश सहदेव, रविभूषण खत्री, एसके सचदेवा व ओपी धामा तथा सेवानिवृत एससीएस अधिकारी अमरनाथ इच्छपुंजानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।