डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय में मनाया गया । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
citymirrors-news-एनआइटी तीन स्थित डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की फरीदाबाद ‘महिला प्रकोष्ठ’ के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सतीष आहूजा तथा डा.दिव्या त्रिपाठी गेस्ट के रुप में पहुंचे।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुनीति आहूजा ने की। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ एडवोकेट श्रीमती रंजना शर्मा ने कानूनी अधिकारो के साथ-साथ महिलाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहने तथा पुरूषों को भी अपनी सोच को बदलने की आवष्यकता को रेखांकित करके सम्बोधित किया। विद्याार्थियों ने भी महिलाओं से सम्बन्धित मुद्दो पर कविता, नाटिका तथा भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डा. दिव्या त्रिपाठी,डा. विजयवन्ती, डा.सविता भगत, डा. अर्चना सिंघल और डा. वनिता सपरा ने अपने अपने विचार रखे।