विधायक के कान तोड़कर ले गए चोर।
Citymirrors-news-कारों के कान तोडू गिरोह का आतंक बरकरार है। बेहद सुरक्षित समझे जाने वाले सेक्टर-17 में रात के समय इस गिरोह के सदस्यों ने विधायक ललित नागर की फॉरचूनर सहित पांच-छह अन्य कारों के साइड मिरर तोड़ लिए और फरार हो गए। चोरों ने सेक्टर-18 में भी रजत चौधरी की दो कारों के साइड मिरर तोड़ लिए। पिछले साल भी उनकी कार से चोरों ने साइड मिरर तोड़ लिए थे। विधायक ललित नागर ने इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या होगा। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विधायक ललित नागर ने शिकायत में कहा है कि रात उन्होंने अपनी कार फॉरचूनर कार सेक्टर-17 में घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो कार के दोनों साइड मिरर टूटे हुए थे। बाद में उन्हें पता चला कि चोर रात में इसी पॉकेट में छह अन्य कारों के भी साइड मिरर तोड़कर ले गए हैं। लग्जरी कारों में साइड मिरर की कीमत आठ हजार रुपये से डेढ लाख रुपये तक है।
सफेद रंग की टाटा सूमो कार में आए थे बदमाश
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि चोर सफेद रंग की टाटा सूमो कार में सवार होकर आए थे। कार में से दो युवक उतरे, जबकि एक चालक सीट पर कार स्टार्ट करके बैठा रहा। दोनों युवकों ने चंद सेकंड में कार के दोनों साइड मिरर तोड़ लिए और कार में लेकर चलते बने।
तीन से आठ हजार तक में बेचते हैं साइड मिरर
साल 2017 की शुरुआत में भी एक कान तोडू गिरेाह ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था। उस गिरोह ने एक के बाद एक करीब 40 कारों के साइड मिरर तोड़े थे। उन्होंने सेक्टर-37 में विधायक टेकचंद शर्मा की इनोवा कार को भी निशाना बनाया था। क्राइम ब्रांच बदरपुर ने उस गिरोह को पकड़ा था। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे साइड मिरर को दिल्ली में लगने वाले चोर बाजारों में तीन हजार से आठ हजार रुपये में बेच देते थे।