पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने की मुहिम में रोटेरियन रविवार को सड़कों पर निकले । पब्लिक ने खूब की तारीफ।
आज सुबह फ़रीदाबाद से रोटेरियन प्रियंका और दिल्ली से रोटेरियन राजेश मित्तल ने गज़ब की मेजबानी का परिचय देते हुये , बेल्जियम के चारों रोटेरियन को कनाट प्लेस स्थित मेट्रोपोलिटन होटल से उनकी आगवानी की। और बड़खल लेक पर चाय ऑमलेट का नाश्ता करवाते हुये पोलियो पॉइन्ट पे पहुंचे।वहाँ पहले से ही क्लब के सिनियर मेम्बर्स राकेश गुप्ता, ओ पी गुलाटी,हनीश सिंगला, किशोर बहल,जे एस गुप्ता , जगदीश सहदेव और सुनील किनरा मौजूद थे।सभी ने मिलकर मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें स्लम एरिया के अंदर तीन -चार पोलियो बूथ्स पर विजिट करवाई और उनके हाथों से ड्रॉप्स भी दिलवाई।इस मोके पर मधु वर्मा हमारी पोती मीरा (8महीने की) को भी लाई और पहली बार उसे भी *दो बूंद जिंदगी की* पिलाई ।इस मौके पर रोटरी क्लब फ़रीदाबाद सेंट्रल के प्रधान नरेेेश वर्मा ने बताया कि टॉफियां, गिफ्ट भी बच्चों को वितरित किये गए।मेहमान टीम केे लीडर ने हमारे काम को दिल से सराहा और मेजबानी के लिए शुकिया भी किया।मेहमान रोटेरियन राजेश के घर पे खाना लेने के बाद अपने होटेल गए।इस मौके पर प्रधान नरेश वर्मा ने आज इस शुभ कार्यों में शामिल लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा की आप सेेब की होंसला अफजाई से मैं अभिभूत हूँ।आप सभी जिन्होंने सेवा की,जो अपना कीमती समय निकाल के आये, इसे एक सफल कार्यक्रम बनाने मे सहयोग दिया- सभी का आभार प्रकट करता हू।