युवा राजपूताना संगठन ने पर्वतीया ब्लाक की टीम के गठन कर किया रंगारंग कार्यक्रम
CITYMIRRORS-NEWS–युवा राजपूताना संगठन की पर्वतीया ब्लाक की टीम ने सामाजिक कुरूतियों और देशभक्ति पर बहुत ही सुंदर एवं व्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी बुराईयों को दूर करने, नशा मुक्ति के लिए समाज को जाग्रत करने, नारी सशक्तिकरण को बल देने और युवाओं को देश भक्ति के लिए जाग्रत होने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बीजेपी के जिला मिडिया प्रभारी एवं संगठन के संरक्षक सदस्य श्री अनिल प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर दीपक भाटी, चयन समिति सदस्य कुँवर अनिल गौड़ राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव कुँवर संजीव चैहान, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुँवर खेमी ठाकुर, राष्ट्रीय प्रचारक कुँवर रणजीत चैहान, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी कुँवर ध्रमेन्द्र ठाकुर, सोनू ठाकुर उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में श्री अरुण कुमार पुंढीर चेयरमैन शिवाजी पब्लिक स्कूल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अध्यक्ष कुँवर आशीष सिसोदिया, उपाध्यक्ष कुँवर प्रिंस हाडा, महासचिव कुँवर पंकज रावत, सचिव कुँवर तनुज चौहान, सलाहकार कुँवर अभिषेक चौहान, कानूनी सलाहकार कुँवर मनोज राजपूत ने बच्चों के साथ दिन रात मेहतन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।