देवेंद्र चौधरी और पार्षद अजय बैंसला का फुलों से स्वागत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ फरीदाबाद की अौर बढ़ते कदम में ये एक अच्छी शुरुआत है
CITYMIRRORS-NEWS- इको-ग्रीन नामक कंपनी द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की मुहिम के तहत मंगलवार को स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी स्थित वॉर्ड नंबर-26 के पार्षद अजय बैंसला के कार्यालय से कूड़ा उठाने की शुरुआत हो गई। इस मौके पर मुख्यतिथि के रुप में पहुंचे वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने 6 इको-ग्रीन कूड़ेदान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देवेंद्र चौधरी और पार्षद अजय बैंसला का फुलों से स्वागत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ फरीदाबाद की अौर बढ़ते कदम में ये एक अच्छी शुरुआत है इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि जनता का भरोसा तभी मिल सकता है। जब हम काम करेंगे। सबका साथ सबका विकास और स्वच्छ समाज-स्वस्थ समाज की निति पर हरियाणा सरकार काम करते हुए आगे बढ़ रही है। वहीं पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि मंत्री कृष्णपाल जी और वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शहर और वॉर्ड विकास की अौर बढ़ रहा है। इस मौके पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता मीना पांडे ने नारियल फोड़कर शुभकार्य की शुरुआत की । इस अवसर पर ऋषि मलिक,मुकेश तोमर, सीएम वोहरा, नेहपाल सिंह, नथानी, केपी सिंह ,अनिल, चंद्रशेखर सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।