मीरापुर यूपी से विधायक अवतार भड़ाना के घर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप ।
CITYMIRRORS-NEWS-सूरजकुंड मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को फरीदाबाद के पूर्व सांसद और मौजूदा मीरापुर यूपी से विधायक अवतार भड़ाना के घर पहुंचे । जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप सा मच गया है। कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले दिनों में हरियाणा की राजनीति में काफी बदलाव की संभावना बन सकती है। अवतार भड़ाना जो कि फरीदाबाद से तीन बार और एक बार मेरठ से सांसद रह चुके है। मेले में हरियाणा के अपना घर पहुंचे अवतार भड़ाना ने हुक्के के साथ फोटो खिंचवातें हुए मजाक में ही सही लेकिन इशारों इशारों में यह कह दिया कि आने वाले दिनों में राजनीति का हुक्का जरुर गुड़गुड़ाएगा । उन्होंने कहा कि वक्त वक्त की बात है। कोई ये भी न भूले की वक्त बदलते देर नहीं लगती ।उनसे जब यह पूछा गया कि आप हरियाणा के अपना घर में घूम रहे है। और सीएम योगी अौर सीएम मनोहर लाल मेले का भ्रमण कर रहे है। तो अवतार भड़ाना ने कहा कि मै जब यहां आया तो मेरी प्यारी जनता ने मुझे अपना घर में रोक लिया और मेरे साथ मोबाइल से सेल्फी और फोटो खिंचवाने लगे । मै अपने चाहने वालो को कैसे निराश कर सकता हूॅै। मुझे तीन बार यहां से इसी जनता ने सांसद बनाया है। इस दौरान उनके साथ उनके पुराने साथी तिंगाव विधानसभा चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेता राजेश नागर भी नजर आए । सूरजकुंड क्राफ्ट इंटरनेशनल मेला शुक्रवार को शुरु हो गया। मेले के मुख्यतिथि थीम स्टेट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ थे। वहीं उनकी उगवाई करने के लिए सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद कृष्णपाल गुर्जर और केबिनेट मंत्री हरियाणा विपुल गोयल मौजूद थे।