11वीं नैशनल पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को बेस्ट आॅफ लक। अजय बैसला
CITYMIRRORS-NEWS-नागपुर में होने वाली 11वीं नैशनल पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वॉर्ड -26 पार्षद अजय बैसला ने पैरा क्रिकेट खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है। और ट्रॅाफी जीतकर ही लाने के लिए बेस्ट ऑफ लक किया है। नागपुर में होने वाली 11वीं नैशनल पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप 17 से 19 फरवरी तक होगी, जिसमें देश की 16 टीम भाग लेंगी। क्रिकेट असोसिएशन ऑफ हरियाणा फॉर डिफ्रेंटली एबल की ओर से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है और चैंपियनशिप इंडिया क्रिकेट फेडरेशन फॉर द डिसेबल्ड के तत्वावधान में कराई जा रही है। टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए सोमवार को पार्षद अजय बैसला ने अपने कार्यालय पर बुलाया था। खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं खिलाडियों को संबोधित करते हुए पार्षद अजय बैसला ने कहा कि इनके जोश और जज्बेे को सलाम करना चाहिए । खिलाड़ियों से मुलाकात करने के बाद अजय बैसला ने शुभकांमनाएं देते हुए सभी को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हरेंद्र सिंह, अमीन कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार, शराफत अली, दिगंबर, विकास, राजेंद्र भड़ाना, लोकचंद, शाजिद खान, अमित यादव, नरेश कुमार, पुरू राठौर, नेत्रपाल सिंह का मौजूद रहे।