कंपनी में हथियारबंद बदमाशों ने डाली डकैती
CITYMIRRORS-NEWS-फिर फरीदाबाद मे हथियारबंद व नकाबपोश बदमाशों ने दिया डकैती की वारदात को अंजाम। घटना फरीदाबाद मैं नेशनल हाईवे के पास सेक्टर-5 की है, जहां सेंट्रो कार में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने 2 कर्मचारियों को बंधक बनाकर मोटर बनाने वाली कंपनी के ताले तोडक़र वहां से लगभग 600 किलो कॉपर तार अपने साथ ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 1 महीने के भीतर सेक्टर-5 में बदमाशों द्वारा यह दूसरी घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि पहली घटना को पुलिस ने सुलझा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल इस मामले में पीडि़त कंपनी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाश जब इस कंपनी के सामने पहुंचे तो पड़ोस की कपूर इंटरनेशनल कंपनी के कर्मचारियों ने इनसे पूछताछ की तो इन्होंने हथियारों के बल पर पहले उनके पिटाई की और बाद में उनके मुंह को टेप से चिपकाकर उन्हें वहां रखे तखत और फोल्डिंग से बांध दिया। इसके बाद यह सभी बदमाश स्पार्क कंपनी के सामने आए और इन्होंने कंपनी के सालों को सरियों से तोड़ दिया तथा अपनी ही गाड़ी की पिछली नंबर प्लेट को भी घटना को अंजाम देने से पहले उतार दिया। कंपनी के मालिक विजय कुमार सेठी की माने तो देर रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच में सेंट्रो कार में सवार होकर 5 बदमाश आए और उन्होंने 2 कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनकी कंपनी से लगभग 600 किलो को वायर चोरी कर ली। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। वहीं पुलिस की मानें तो रात को करीब 1:30 बजे दो गाड्र्स को बंधक बनाकर मोटर वाइंडिंग का काम करने वाली कंपनी से कॉपर के तार के बंडल चोरी करके ले गए। पुलिस की माने तो बदमाश पांच लोग थे तथा सफेद रंग की सेंट्रो कार में सवार होकर आए थे। जैसे ही इस मामले में सबूत मिलेगा पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।