केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल आर्य ने समाजसेवी लायन आर पी हंस को किया सम्मानित।
CITYMIRRORS-NEWS-आर्य केन्द्रीय सभा फरीदाबाद के तत्वावधान में आर्य समाज के संस्थापक, महान समाज सुधारक महर्षि दयानन्द सरस्वती का बोध दिवस आर्य समाज सेक्टर 28-31 फरीदाबाद में श्री प्रेमकुमार मित्तल(एडवोकेट) की अध्यक्षता में मनाया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषदनई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल आर्य ने कहा की देश की आजादी की लड़ाई मे महर्षि दयानंद व आर्य समाज के अनुयायियों के रहा है लेकिन आज विघटन कारी शक्तियां सिर उठा रही है और राष्ट्र की अखंडता को चुनौती दे रही है । ऐसे समय मैं आर्य युवकों को राष्ट्रीय एकता अखंडता को सुरक्षित रखने का संकल्प लेना होगा । आज चरित्र वान, भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत युवाओं की राष्ट्र को आवश्यकता है । तभी हम महर्षि दयानंद के स्वपनों का भारत बना सकते है ।वैदिक विद्वान आचार्य स्वदेश( मथुरा) ने गुरुकुलीय शिक्षा पद्धति पर चलने का आह्वान किया ।समाजसेवी लायन आर पी हंस का भव्य अभिनंदन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल आर्य ने किया ।सभा के प्रधान डॉ गजराज सिंह आर्य ने आभार व्यक्त किया और महामंत्री अशोक शास्त्री ने कुशल संचालन किया ।प्रमुख रूप से आचार्य महेन्द्र भाई, वीरेन्द्र योगाचार्य, जितेन्द्र सिंह आर्य,नंदलाल कालरा, डॉ सत्यदेव गुप्ता, रामचंद्र गोयल, विमला ग्रोवर, महेश गुप्ता आदि उपस्थित थे