लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ने संस्था को दान किये 170 गद्दे
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद गुड़गांव रोड स्थित द अर्थ सर्वाइवर्स फाउडेशन बंधवाडी विलेज में वेलेंटाइन डे के माैके पर लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसीपी राजेश चेची व इंस्पेक्टर वरुण दहिया और अशोका कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रेजीडेंट सीएल जैन ने संस्था के कार्यों की प्रसंशा करते हुए 170 गद्दे संस्था को दान किये। वहीं दोपहर के लंगर का आयाेजन किया। इस अवसर पर विशेष रुप से एसीपी राजेश चेची के नेतृत्व में आये हुए सभी पुलिस कर्मियों ने संयुक्त रुप से 50 हजार रुपये संस्था को दान किये। एसीपी राजेश चेची ने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जितनी प्रसंशा की जाए उतना कम है। उन्हाेंने आए हुए सभी समाजिक संस्थाओं का इस नेक कार्य में सहयाेग के लिए आभार व्यक्त किया। द अर्थ सर्वाइवर्स फाउडेशन के संस्थापक रवि कालरा ने एसीपी राजेश चेची और लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रेजीडेंट सीएल जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लायंस राकेश गुप्ता, लायंस रवि बोहरा, लायंस अनिल अरोड़ा, लायंस एसएम नागपाल, लायंस वसीम खान, लायंस नीरज बालियान, लायंस महेश बांगा सहित अनेक लोग शामिल रहे।