खूंखार बदमाश हरिया हरियाणा पुलिस के शिकंजे में
CITYMIRRORS-NEWS-25 हजार के इनामी बदमाश पवन उर्फ़ हरिया के भागने की अफवाह कोरी बकवास है। हरिया इस समय पलवल पुलिस की गिरफ्त में है। जिसे शाम को कोर्ट पेश भी कर दिया गया। पलवल पुलिस के मुताबिक़ आज दिनांक 14.02.18 को सुबह समय करीब 1 बजकर 30 मिनट दिल्ली के दलपुरा ईलाके से गुप्त सूचना मिलने पर तुरन्त रैड करके पवन उर्फ हरिया को गिरफ्तार करने मे अहम कामयाबी हासिल की है।आरोपी पवन उर्फ हरिया पर हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामले फरीदाबाद, पलवल, राजस्थान (नीमराणा, भिवाडी), यूपी वा दिल्ली मे करीब 42 अभियोग दर्ज है। फरीदाबादपुलिस के साथ दिनांक 08.02.18 को हुई मुठभेड मे पवन उर्फ हरिया का एक साथी अरूण मारा गया था वा पवन उर्फ हरिया अपने अन्य साथियों के साथ मौके से बच निकला था।आरोपी हरिया ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नीमराणा (राजस्थान) मे दिनांक 04.02.18 को भी लूट-पाट की वारदात को अन्जाम दिया है।आरोपी पवन उर्फ़ हरिया की गिरफ्तारी पर 100000/- रू0 का ईनाम भी हरियाणा सरकार रखने जा रही थी । आरोपी पवन उर्फ हरिया को अदालत में पेश करके रिमाण्ड पर लिया जाऐगा।जिसकी अन्य वारदातों मे संलिप्ता के बारे गहनता से पुछताछ की जाएगी। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर और एक नामी अख़बार हरिया के भागने की बात कर रहा था।