एफआईए और वॉयट प्राइवेट लिमिटेड ने 10 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया ।
फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी में प्राइवेट.पब्लिक पार्टनरशिप का शानदार उदाहरण देखने को मिला है। कृष्णा कॉलोनी में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और वॉयट प्राइवेट लिमिटेड ने 10 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया है जिसका उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्घाटन किया। 12 लाख की लागत से बने इन शौचालयों का उद्घाटन करने के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को खुले में शौचमुक्त करने के लिए ऐसी पहल बेहद सराहनीय है। उन्होने कहा कि अगर ये प्रयोग सफल रहा तो आगे भी एफआईए समेत निजी क्षेत्र भी विकास के कार्यों में आगे आएगा और बाकी पिछड़ी कॉलोनियों में भी इस तरह से शौचालयों का निर्माण होगा। इस मौके पर नगर निगम की कमिश्नर सोनम गोयल डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग नरेंद्र गुप्ता एफआईए के प्रेजीडेंट नवदीप चावला सेक्रेटरी ऋषि कुमार कर्नल कपूर तुलसी प्रधान अखिलेश जान मोहम्मद पूर्व पार्षद धर्मपाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।