सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS- सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई देने के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना तथा प्रधानाचार्या मधु पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने सभी विद्यार्थीओ को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अथक परिश्रम करते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी व परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके सफलता अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया । इसके पश्चात स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाण्डेय ने भाव विभोर स्वर में कहा, कि सफलता जीवन में बहुत महत्व रखती है लेकिन सफलता का राज असफलता के केंद्र में मौजूद है । सफल व्यक्ति सदैव अवसर की तलाश नहीं करते बल्कि स्वयं अवसरों की तलाश करते हैं। आप सभी को नवीन अवसरों का निर्माण कर स्वयं व दूसरों का जीवन बनाना है। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थीओ को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद व सफल जीवन की कामना की।