रक्तदान का सीधा सम्बन्ध जीवनदान से है। बी आर शर्मा
CITYMIRRORS-NEWS-एन एच 3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में लायंस क्लब एवरशाइन एवं सूर्या ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के एन एस एस(गर्ल्स), एन एस एस(बॉयज ) एवं रेड क्रॉस इकाई ने अपना योगदान दिया | कॉलेज के विभिन्न इकाई के वालंटियर एवं अन्य छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बी आर शर्मा ने किया एवं अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा एवं लायंस क्लब सूर्या के प्रधान आर पी हंस ने किया | प्राचार्य डॉ आहूजा ने बताया की लायंस क्लब विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से जरुरतमंदो के लिए उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है | स्वैक्षिक रक्तदान को बढ़ावा दे कर अधिकाधिक रक्दान शिविरों का आयोजन कर रक्तकोषो में रक्त की प्रचुर मात्रा सुनिश्चित करना हमारा मुख्य उदेश्य है |मुख्यअतिथि बी आर शर्मा ने बताया की रक्दान अत्यंत पुण्य का काम है, रक्तदान का सीधा सम्बन्ध जीवनदान से है | इस शिविर के माधयम से छात्रों को इसके प्रति जागरूक करना भी है | शिविर की संयोजिका एवं एन एस एस(गर्ल्स) प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की इस शिविर में कॉलेज के सभी छात्रों को स्वैक्षिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसका नतीजा है लगभग 550 छात्र-छात्राओं ने इसके प्रति अपना उत्साह दिखाया | इस शिविर में 140 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया |प्राचार्य डॉ आहूजा ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए सूर्या ट्रस्ट एवं लायंस क्लब की तरफ से बी के हॉस्पिटल, सहीद भगत सिंह हॉस्पिटल के टीम सदस्यों का विशेष का धन्यवाद दिया | इस मौके पर आये हुए अतिथि से अनिल अरोड़ा, बी बी कथूरिया, सतीश परनामी, आर के चिलाना, कुलभूषण शर्मा एवं कॉलेज के मुकेश बंसल, , डॉ विजयवन्ति, जितेंदर ढुल्ल, आर बी सिंह, डॉ नरेंदर, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह, महेन्दर सिंह आदि मौजूद रहे |