CITYMIRRORS-NEWS-राजस्थान एसोसिएशन (रजि0) फरीदाबाद हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है। एसोसिएशन के प्रधान अरुण बजाज ने फागुन आयो रे होली मिलन समारोह के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्यो के प्रयासों से इस बार भी भव्य होली मिलन समारोह का अायोजन सेक्टर-12 स्थित हुडा ग्राउंड टाउन पार्क के सामने 24 फरवरी को शाम 6 बजे से किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध गायक(जयपुर ) गौरव जैन वहीं विशेष प्रस्तुति सुप्रसिद्ध टेलीविजन शो- अर्शप्रीत कौर- जुगनी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी । इसके अलावा जयपुर की नंबर वन प्रसिद्ध डांगी एंड पार्टी गिरधर कला संस्थान कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी । इस मौके पर स्वादिस्ट व्यंजनों के विभिन्न स्टाल भी लगाए जाएगें । जिसका लोग बहुत ही उचित दामों पर खरीद कर व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे । एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष मयंक पारीक , चेयरमैन-प्रोजक्ट मधुसूदन लड्ढा ,कार्यक्रम संयोजक मनोज रुंगटा , कार्यक्रम सह-संयोजक मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष रमेश झंवर,गौतम चौधरी सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों के सहयोग से हर बार की तरह इस बार भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।