भाजपा नेता गजेंद्र व भाई के खिलाफ हुआ मामला दर्ज।
CITYMIRRORS-NEWS-गांव अनंगपुर वन क्षेत्र में पीएलपीए एक्ट के बावजूद अवैध खनन व पेड़ों की कटाई की सूचना मिलने पर वहां पहुंची वन विभाग की टीम के साथ दुर्व्यवहार के मामले में थाना सूरजकुंड पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना 12 दिन पुरानी आठ फरवरी की है, मामला अब दर्ज हुआ है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली क्षेत्र में गैर वानिकी कार्य पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि अनंगपुर वन क्षेत्र में कुछ लोग अवैध खनन करने के साथ-साथ हरे भरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। इस पर वन दरोगा अफजल खान व वन रक्षक सुभाष चंद मौके पर पहुंचे और वहां पाया कि कुछ लोग पेड़ों को काट कर जेसीबी की मदद से उनकी जड़ों तक को उखाड़ रहे थे ताकि कोई सबूत न मिले। साथ ही वहां अवैध रूप से खनन भी चल रहा था।शिकायत में यह भी आरोप लगा गया है कि वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और वहां से भगा दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम नौ फरवरी को पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और वहां की वीडियोग्राफी करवाई तथा जीपीएस री¨डग ली गई। मौके पर काटे गए पेड़ों के रिकार्डों की जांच की गई, तो करीब 612 पेड़ काटना सामने आया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर भाजपा नेता लक्कड़पुर निवासी गजेंद्र भड़ाना उर्फ लाला, उनके भाई देवेंद्र भड़ाना, मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी हरी भाटी उर्फ दरोगा व कुछ और लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।वहीं गजेंद्र लाला ने इस मामले को पूरी तरह से झूठा बताया है और कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भी इससे अवगत कराया गया है। इस मामले में बुधवार को सीएम से भी मिलेंगे।