पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की ‘जनक्रांति रथयात्रा’ की सफलता को लेकर एकजुट हुए कोंग्रेसी
CITYMIRRORS-NEWS-होडल से 25 फरवरी को शुरु होने वाली ‘जनक्रांति रथयात्रा’ की सफलता को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-16ए स्थित सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्वमंत्री शिवचरण लाल शर्मा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, धर्मसिंह छोकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, , कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्व उपमहापौर मुकेश शर्मा, जगन डागर सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि चुनावों से पूर्व भ्रष्टाचार के खात्मे का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पनप रहा है आज अधिकारी पूरी तरह से बेलगाम होकर मनमानी कर रहे है और सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के आम आदमी के कोई काम नहीं होते।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की बदहाल स्थिति व आम जन की समस्याओं को लेकर यह रथयात्रा निकाली जा रही है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर रथयात्रा के फरीदाबाद प्रभारी धर्मसिंह छोकर ने सभी कांग्रेसजनों को जिम्मेवारियां सौंपते हुए कहा कि वह इस यात्रा की सफलता के लिए जी जान जुट जाए और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करें ताकि आने वाले समय में इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ा जा सके।