एमएएफ के सहयोग से तीसरे इंडस-टेक इंडस्ट्रियल एक्सपों हुआ शुरु।
CITYMIRRORS-NEWS-आज दिनांक 23 फरवरी को मनुफैक्चर्स एसोसिएशन फ़रीदाबाद के सहयोग से तीसरे इंडस-टेक इंडस्ट्रियल एक्सपो की तीन दिवसीय एग्जीबिशन का शुभारंभ सेक्टर-12 में हुआ। द्रोणाचार्य इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित इस एग्जीबिशन का उदघाटन माननीय उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी द्वारा किया। उदघाटन के दौरान श्री रमणीक प्रभाकर, महासचिव,एमएएफ, ने बड़ी कुशलता से मंच संचालन किया।एम ए एफ के निवर्तमान प्रधान श्री नरेश वर्मा ने अपने अभिभाषण मैं उद्योगों को इससे होने वाले लाभ का वर्णन करते हुए , एमएसएमई के प्रतिनिधियों को मनुफैक्टरर्स एसोसिएशन फ़रीदाबाद द्वारा चीन और जर्मनी के एक्सेहिबिशन मैं ले जाने का भी सभी को अवगत कराया। अपने संबोधन मैं मंत्री जी ने इंस्पेक्टर राज खत्म होने का श्रेय भाजपा सरकार को देते हुए , के एम पी एक्सप्रेस हाईवे को अगले दो महीने मैं चालू करवाने का आश्वासन भी दिया।इस इंडस्ट्रीज एक्सपो मैं विशिस्ट आगुन्तको मैं आज एचके बत्रा, प्रधान फ़रीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, श्री त्यागी, प्रधान फ़रीदाबाद स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ऋषि त्यागी, कोषाध्यक्ष, एम ए ए . मुख्य रूप से थे ।