रावल क्रिकेट अकैडमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हराया।
CITYMIRRORS-NEWS-गांव पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग मैच में रावल क्रिकेट अकैडमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 192 रन से हरा दिया। रावल क्रिकेट अकैडमी के 289 रन के जवाब में डिलाइट क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 97 रन पर आउट हो गई, जिससे की टीम को 192 रन से हार का सामना करना पड़ा। रावल क्रिकेट अकैडमी के खिलाड़ी कप्तान देवेंद्र रानोलिया को मैन ऑफ़ द मैच के रूप में गेंद देकर सम्मानित किया गया।जिला क्रिकेट असोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का खेला गया। डिलाइट क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रावल क्रिकेट अकैडमी 41़2 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज हरप्रीत सिंह ने 80 गेंदों पर 91 रन, एयतिन जाखड़ ने 28 रन, देवेंद्र रानोलिया ने 13 रन बनाए। डिलाइट क्रिकेट क्लब पहली पारी में 30़1 ओवर में मात्र 94 रन पर सिमट गई। इस टीम पर 125 रन की लीड हो गई। रावल क्रिकेट अकैडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान देवेंद्र रानोलिया ने 11 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट झटके। हरीश भड़ाना ने 3 विकेट ली। दूसरी पारी में रावल क्रिकेट अकैडमी 30़4 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। रावल क्रिकेट अकैडमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 289 रन का लक्ष्य दिया। डिलाइट क्रिकट क्लब की टीम 27़1 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 97 रन पर आउट हो गई अौर टीम को 192 रन से हार का सामना करना पड़ा। रावल क्रिकेट अकैडमी के खिलाड़ी कप्तान देवेंद्र रानोलिया को मैन ऑफ़ द मैच के रूप में गेंद देकर सम्मानित किया गया।