रविवार को सूरजकुण्ड पर्यटन स्थल में उत्तराखंडी कौथिक एवं लोक संगीत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन ।
CITYMIRRORS-NEWS-उत्तराखंड का प्रमुख प्रवासी संगठन “उत्तराखंड जन कल्याण समाजिक विकास समिति (पंजीकृत) सूरजकुण्ड फरीदाबाद द्वारा उत्तराखंडी समाज व लोक संस्कृति के प्रोत्साहन हेतु 25 फरवरी रविवार को विश्व प्रसिद्ध सूरजकुण्ड पर्यटन स्थल केे समक्ष उत्तराखंडी कौथिक एवं लोक संगीत सांस्कृतिक संध्या का एक विशाल आयोजन कर रहा है, कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1बजे से लेकर के शाम 5 बजे तक चलेगा। जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती अनुराधा निराला, आशा जोशी, लोक गायक मुकेश कठैत, प्रकाश काला, प्रसिद्ध सिने अभिनेता पन्नू गुसाईं, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर धर्मेन्द्र चौहान व अन्य साथी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसमें मां नंदा यात्रा झांकी की विशेष प्रस्तुति की जाएगी।मुख्य आतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, उत्तराखंड की जानी मानी उद्योगजगत की गणमान्य विभूतियां भी उपस्थित रहेंगे ।आयोजन के मुख्य प्रायोजक हर्बल उत्पादन कंपनी अम्बे ग्रुप, और एसोसिएट पार्टनर पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट DPMI है।इस अहम मौके पर गढ़वाल सभा फरीदाबाद के अध्यक्ष श्री देव सिंह गुसाईं ओर महासचिव श्री सुरेंदर सिंह रावत अपने कार्यकरणी के साथ कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि हौंगे इसी के साथ दिल्ली फरीदाबाद के सभी संस्थाओं को आमंत्रित किया है जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता और अखंडताकी प्रतीक होगी ।आयोजक मंडल के मुख्य प्रवक्ता प्रधान श्री देव सिंह नेगी, महासचिव श्री गिरीश धस्माना, एवं सचिव श्री मनोज द्विवेदी है ।