प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी अरुण बजाज ने होली के शुभ अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी ।
CITYMIRRORS-NEWS-शहर की कई प्रमुख संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी व उद्योगपति अरुण बजाज ने फरीदाबाद वासियों को होली के शुभ अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी है। शहरवासियों को अपनी और से शुभ संदेश देते हुए अरुण बजाज ने कहा है कि होली उमंग और उल्लास का त्योहार है। इस पर्व में लोग जहां एक दूसरे के साथ होली की मस्ती में डूब जाते है वहीं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को होली के शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि चाहे कोई किसी से कितना भी क्यों न रुठा हो । सब बातों को भुलाकर एक हो जाते है। सारे गिले शिकवे भुलाकर आपस में गले मिल जाते है। होली पर्व विभिन्न रंगों में रंगा सबसे प्यारा भाई चारे का प्रतीक त्यौहार है। अरुण बजाज ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि फूलों की होली और हल्के रंग के गुलाल के साथ सेफ होली खेले। वहीं जरुरतमंदों के साथ भी इस त्यौहार की खुशियां बांटकर होली पर्व को यादगार बनाए।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments