लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन को 10 विकेट से हराया
CITYMIRRORS-NEWS-दा क्रिकेटर एरीना क्रिकेट मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन और लखानी अरमान क्रिकेट क्लब बीच खेला गया I जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 38 ओवर में 10 विकेट पर 164 रन बनाए टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जितेंदर पाल ने 55 रन ,रवि बलहारा ने 59 रन ,जय दीप न 10 रन ,राजीव ने 10 रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडू ने 4 विकेट ,राघव गोयल ने 3 विकेट ,साहिल ने 2 विकेट अंकित सिंह ने 1 विकेट ली लखानी अरमान क्रिकेट क्लब पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 69.1 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने 133 गेंदों पर 113 रन , दक्ष कालरा ने 28 रन ,अंकित सिंह ने 32 रन ,सचिन चौधरी ने 25 रन बनाए । काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए रवि बलहारा ने 3 विकेट ,जितेंदर पाल और संचित ने 2 – 2 विकेट। लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन को 100 रन की लीड दी दूसरी पारी में पहले काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने 23.1 ओवर 9 विकेट पर 123 रन बनाए और टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि बलहारा ने 40 रन ,कपिल ने 33 रन राजीव ने 15 रन बनाए I लखानी अरमान क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए राघव गोयल और अंकित सिंह ने 4 -4 विकेट ली । काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन ने लखानी अरमान क्रिकेट क्लब को 23 रन का लक्ष्य दिया लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने 3 ओवर मैं बिना विकेट गवाए 24 रन बनाकर मैच मैं जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आकाश अंतिल ने नाबाद 19 रन ,घनश्याम ने नाबाद 2 रन बनाए और काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन की और से किसी भी खिलाडी को विकेट नहीं मिली। लखानी अरमान क्रिकेट क्लब ने काव्य इंडस्ट्रीज इलेवन को 10 विकेट से हराया लखानी अरमान क्रिकेट क्लब के खिलाडी कप्तान आकाश अंतिल को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया I