धर्मबीर भड़ाना 25 मार्च को ‘आप’ पार्टी की हिसार में होने वाली ‘हरियाणा बचाओ रैली’ के लिए लोग से जनसंपर्क बढ़ाया।
CITYMIRRORS-NEWS-आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने 25 मार्च को ‘आप’ पार्टी की हिसार में होने वाली ‘हरियाणा बचाओ रैली’ के लिए पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया। भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की हिसार में होने वाली ‘हरियाणा बचाओ रैली’ को पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सम्बोधित करेंगे। इस रैली में फरीदाबाद से हजारों कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचेंगे और यात्रा को लेकर प्रदेश के लोगों में भारी जोश है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ आम आदमी पार्टी की लहर है, दिल्ली के बाद अब हरियाणा विजय की बारी है। इस रैली को प्रदेश में बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। प्रदेश की सभी 9० सीटों पर ‘आप’ पार्टी विजय दर्ज करेगी और विरोधियों के हौसले पस्त कर देगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं और सरकार की मनमानी के खिलाफ केवल आम आदमी पार्टी ही लड़ाई लड़ रही है और अब भाजपा के अत्याचार से जनता ऊब चुकी है और उससे छुटकारा चाहती है। इस रैली में उन्होंने लोगों से भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। धर्मबीर भड़ाना ने एनआईटी में जाकर प्रताप भाटी मानचंदक भाटिया, नारायण सतीजा, प्रीतम भाटिया, जगदीश अदलखा, भगवान दास, कुलदीप चावला, कृष्णलाल ग्रोवर, कृष्ण नागपाल आदि को पीले चावल देकर ‘हरियाणा बचाओ रैली’ के लिए आमंत्रण दिया।