शहर के बाजारों में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाएगा नगर निगम।
CITYMIRRORS-NEWS-एनाआईटी एक नंबर मार्केट में आने वाले दिनों में अतिक्रमण पर नगर निगम का डंडा बरसेगा। जिसके बाद शहरवासी फरीदाबाद के बाजारों से अतिक्रमण हटने के बाद बाजारों में आराम से आवाजाही करके खरीदारी कर सकेंगे। इसके लिए नवनियुक्त सक्रिय नगर निगम आयुक्त मोहम्मद शाइन ने अतिक्रमण हटवाने की शक्तियां सफाई निरीक्षकों को दे दी हैं। निरीक्षकों ने आदेशों पर अमल करते हुए विभिन्न बाजारों का जायजा लिया। शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने की योजना है। इसके लिए संयुक्तायुक्त और पुलिस बल की उपलब्धता आवश्यक है।एनएच-एक बाजार में सड़क के बीच पार्किंग और दुकानों के सामने आगे तक सामान व पटरी लगाकर सामान बेचने वालों के कारण लोगों को बाजार से निकलना दूभर रहता है। दुकानदारों ने खुद तो कब्जा कर ही रखा है वहीं दुकान के बाहर भी रेहड़ी वालों को और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को बैठा रखा है वहीं उनसे किराया भी वसूल रहे है। सड़क छोटी होती जा रही है। ऐसे में लोगोे को पैदल ही चलने में परेशानी हो रही है तो वाहन कैसे गुजरेंगे। व्यापार मंडल भी कई बार इस चिंता व्यक्त करते हुए शिकायत कर चुका है कि अगर किसी दिन कोई बड़ा हादसा बाजार में हो गया तो गाड़ी का निकलना ही असंभव हो जाएगा। इसलिए नगर निगम को अतिक्रमण बाजार से हटवाना चाहिए। वहीं अगर एनएच पांच के बाजार में अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को प्रतिदिन दो-चार होना पड़ता है। बाजारों में दुकानों के सामने रेहड़ी, खोखे, ढाबे वाले बैठे है। यहां के दुकानदार भी इनसे पैसा वसूलते हैं। हालांकि इनसे कई स्थायी दुकानदार परेशान भी हैं। वायु सेना मार्ग पर बाजार में अतिक्रमण के कारण हर समय जाम लगा रहता है। लोग घंटो जाम में फंसे खड़े रहते हैं। दुकानों के सामने पहले तो कुछ आगे तक सामान लगा होता और फिर ग्राहक की गाड़ी खड़ी हो जाती है, जब तक वह ग्राहक नहीं जाता तब तक टैफिक आगे नहीं चलता है।