दूध के कैंटर में शराब भरकर ले जा रहे थे। नाके पर गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो पीसीआर में टक्कर मारी, गाड़ी छोड़ हुए फरार।
CITYMIRRORS-NEWS-दूध के कैंटर में शराब भरकर ले जा रहे कैंटर चालक ने पुलिस की पीसीआर में टक्कर मार दी और उसको पृथला के गांव प्याला रोड पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर उसमें भरी हुई करीब 300 से ज्यादा पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस ने फरार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिले में शराब माफिया आए दिन कोई ना कोई नई तरकीब निकाल कर शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं जिसके चलते आज भी उस समय ऐसा ही मामला सामने आया जब पुलिस को एक सूचना मिली तो पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव सीकरी से पहले नाकाबंदी की और जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसने सीधी टक्कर पीसीआर में मार दी और मौके से फरार हो गए इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में सभी थानों में बीटी कराई और आरोपी की तलाश शुरू की पुलिस ने लावारिस अवस्था में खड़े इस दूध के कैंटर को गाँव पियाला रोड से अपने कब्जे में लिया जिसमें तलाशी के दौरान 387 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई और आरोपी मौके से कैंटर को छोड़कर फरार हो गए पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।