पावर लिफ्टिंग में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सम्मानित
CITYMIRRORS-NEWS-झारखंड की राजधानी रांची में सम्पन्न हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले फरीदाबाद के खिलाड़ियों का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने निवास पर सम्मान किया । उन्होने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रविंद्र सिंह ने बेंच प्रेस में दो गोल्ड मेडल जीते, जबकि गुरदीप सिंह ने 93 किलो वर्ग में स्ट्रॉंग मैन ट्रॉफी जीती, वहीं नरेश मलिक ने 74 किलोग्राम वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में कुल 700 खिलाड़ियों ने शिरकत की जिसमें हरियाणा की टीम ने कुल 5 पदक जीते । ये तीनों खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। इस मौके पर विपुल गोयल ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वो यूं ही मेहनत करते रहें और खिलाड़ियों को सुविधाएं देने में सरकार उनके साथ है।