ग्रेटर फरीदाबाद खेडी कलां के पास निर्माणाधीन डीपीएस स्कूल के एक कमरे का छज्जा गिरा, दो घायल
CITYMIRRORS-NEWS-सोमवार को ग्रेटर फरीदाबाद के गांव खेडी कलां के पास के बन रहे डीपीएस स्कूल की छज्जा गिरने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। वहीं दूसरी महिला को हल्की चोटे आई है। गंभीर रुप से घायल महिला को आनन फानन में सर्वोदय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस स्कूल का उद्धाटन इस रविवार को सीएम मनोहर लाल ने करना है। जिसके कारण स्कूल का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है। ऐसे में सोमवार को बाईब्रेट मशीन के चलने से स्कूल के एक रुम का छज्जा गिरने के दौरान दो महिलाएं उसके चपेट में आ गई। निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्कूल निर्माण के दौरान साईड पर सुरक्षा के इंतजाम में लापरवाही बरती जाने के सबूत पाए गए हैं। इस स्कूल को शहर के एक मंत्री द्वारा बनवाया जा रहा है। अगले महीने से स्कूलों मेंं एडमिशन चालु हो जाएगेे। ऐसे में इस स्कूल में काम तेज गति से हो रहा है। जिसमें कई मजदूर काम कर रहे है। वहीं स्कूल तक पहुंचने के लिए सीमेंट की सड़क भी बना दी गई है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments