रावल इंटरनेशनल स्कूल में प्री. नर्सरी व के.जी के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया|
CITYMIRRORS-NEWS-ग्रेजुएशन एक रोमांचक समय है| यह एक ऐसा क्षण है जहाँ अंत और आरम्भ दोनों हैं| यह बीते समय की स्मृतियाँ और भविष्य के सपने हैं| रावल इंटरनेशनल स्कूल में प्री. नर्सरी व के.जी के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया| समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन सी. बी रावल, प्रो० चेयरमैन अनिल रावल, प्रधानाचार्य डा० सी. वी. सिंह, प्रधानाचार्य रावल कान्वेंट स्कूल, प्रधानाचार्य रावल पब्लिक स्कूल व प्रधानाचार्य रावल किड्स पैराडाइस के द्वारा की गई| समारोह का आरम्भ हमारे गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गेप प्रजल्वित करके किया गया| प्रधानाचार्य डा० सी. वी. सिंह ने समूहगण का स्वागत किया व अपने प्रेरणास्त्रोंत शब्दों के द्वारा अभिभावकों व विद्यार्थियों को प्रेरित किया| प्री. प्राइमरी विद्यार्थियों ने अपनी मंत्रमुग्ध नृत्य प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित लोगों को विस्मित कर दिया| मनमोहक संगीत, न्रत्य और उनके आपसी तालमेल ने वातावरण को रोमांचक बना दिया| उनके उर्जात्मक प्रदर्शन और तालियों ने दर्शकों को प्रभावित कर दिया| दुसरे कार्यक्रम में प्री. नर्सरी विद्यार्थियों ने दर्शकों का दिल जीतने वाली योग मुद्राएँ की| चेयरमैन श्री सी. बी रावल जी ने आमंत्रित समूहगण को संबोधित किया व विद्यार्थियों व अध्यापकों की उनके कठिन परिश्रम व सहयोग की सराहना की| उन्होंने अभिभावकों को भी उनके लगातार सहयोग के लिए सराहा| उनके प्रेरणादायक शब्दों ने समूहगण को प्रभावित किया| चेयरमैन, प्रो. चेयरमैन व प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन प्रमाणपत्र दे कर उनका धन्यवाद किया| बच्चे ग्रेजुएशन पोशाक में बहुत सुन्दर दिखे| सभा के अंत में श्रीमती गौरी अरोरा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया| बच्चों के लिए यह वास्तव में एक आनंदमय एवम अविस्मर्णीयदिन था|