युवा वर्ग को चाहिए कि वह ऐसे महापुरुषों के आदर्शाे को अपनाते हुए समाज व राष्ट्रहित में कार्य करे। विकास चौधरी
CITYMIRRORS-NEWS-शहीदे-आज़म-भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा सदन रजि. द्वारा एनआईटी स्थित गोल चक्कर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह सेवा सदन रजि. के अध्यक्ष सलीम अहमद एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, समाजसेवी मोहम्मद रज़ा जैदी एवं कवि देवेंद्र कुमार ने शामिल होकर सर्वप्रथम चौक चक्कर पर लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से साफ करके उस पर माल्यार्पण की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव ने हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान देकर जो आजादी रुपी धरोहर हमें सौंपी है, हमें उसकी रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए और युवा वर्ग को चाहिए कि वह ऐसे महापुरुषों के आदर्शाे को अपनाते हुए समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने चाहिए। वहीं मोहम्मद रजा जैदी ने अपने वक्तव्यों में शहीद भगत सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगत सिंह जैसे महापुरुष सदी में एक बार जन्म लेते है और ऐसे महापुरुष इतिहास रचते है।उन्होंने कहा कि भगत सिंह के अंदर शुरु से देश की आजादी को लेकर जो जज्बा था, समय-समय बीतने के बाद वह बढ़ता गया और आखिरकार इस जज्बे ने पूरे देश में एक क्रांति लाने का काम किया। वहीं कवि देवेंद्र कुमार ने अपने कविताओं व रचनाओं के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह आज के दिन ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए ताकि देश को बांटने वाली ताकतों का समय आने पर मुकाबला किया जा सके। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक सलीम अहमद एवं उनकी टीम ने सभी आगुंतकों का आभार जताते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सरदार निर्मल सिंह, भुवनेश्वर शर्मा, मुकेश कपूर, मोहम्मद इरफान, सोनू राजपूत, कालू चौधरी, मतीन अहमद, जमीर खान, दीपक श्रीवास्तव, शिवम पांडे, धरमू, रमेश छाबड़ा, मोहम्मद रफीक, शाजी कुमार पिल्लई, उमर सैफी, फईमूय मलिक, रोशन, बंटी, अब्बास अली, शाहब खान, सलमान, मेहरबान, अनवर, अमान, फराज, नीरज, अवध किशोर, ललन वर्मा, मास्टर मुन्नेलाल, नन्दू पांडे, संदीप कुमार, सलीम खान, कपिल रस्तोगी, आलोक बाबू, सूफियान, पंकज, यूनिस, आसिफ अली, प्रवीन, मोहित हंस, अविनाश शाह, मुकेश, बजरंगी भाई सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।