गौ रक्षक दल द्वारा विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन
CITYMIRRORS-NEWS-रामनवमी के उपलक्ष्य में एन आई टी विधान सभा गौ रक्षक दल द्वारा विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया।रैली में शहर के कई युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर साध्वी देवा ठाकुर और रैली संयोजक राज कुमार वोहरा मौजूद रहे। इस मौके पर साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि गौ रक्षा के लिए नारी शक्ति को भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देना चाहिए वही नारी शक्ति को गौ रक्षा और सेवा में अपना पूरा योगदान देना चाहिए जिस तरह देश की आजादी के समय रानी लक्ष्मीबाई , रानी दुर्गावती , अमरावती , पद्मावती अहिल्याबाई जैसे आज सभी को अपने परिवार में एक एक भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस ब चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों जैसा बनना चाहिए। रैली सरूरपुर ,हार्डवेयर रोड सेक्टर-23,24 होते हुऐं जवाहर कॉलोनी, सारन चौक आकर समाप्त हुई।रैली का गाजे-बाजे एवं जय-जय श्रीराम के गगन भेदी नारों के साथ निकाली गई, जिसका जगह-जगह लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर रैली प्रमुख बिटू बजरंगी के नेतृत्व में गऊ हत्या जैसे बुराई को रोकने और गो सेवा करने की प्रतिज्ञा ली गई । इस मौके पर राकेश यदुवंशी जोगेंद्र भोला मनोज पंडित पुनित दिनेश राठौर रंणधीर सिंह धमेंद्र शर्मा सूरज अमन बेदवाल, नितिन पांचाल सुधीर भाटिया सहित कई लोगों ने इस रैली में भाग लिया।