लोक उत्थान क्लब ने किया सिलाई सैंटर का उद्घाटन
CITYMIRRORS-NEWS-लोक उत्थान क्लब के सहयोग से शिवाजी नगर, सेक्टर-22 में श्री हरि मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा एक सिलाई सेंटर की शुरुआत की गई। इस सैंटर का शुभारंभ समाजसेवी परिधि गुप्ता व निपुर गुप्ता ने विधिवत रुप से रिबन काटकर किया वहीं इस मौके पर महिला भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थी। इस सिलाई सैंटर में आसपास रहने वाली लड़कियों व महिलाओं को सिलाई आदि सिखाकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा, जिससे कि वह जरुरत पडऩे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। लोक उत्थान क्लब के संस्थापक आर.पी. हंस ने बताया कि उन्हें रेडक्रास सोसायटी से इस सिलाई सैंटर में 5 मशीनें देने बाबत पत्र मिला था, जिसके चलते उन्होंने आज इन सैंटर में 5 सिलाई मशीनें वितरित की। उन्होंने कहा कि समाजसेवा में अग्रणी लोक उत्थान ने सदैव ऐसे सामाजिक कार्याे में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है और आगे भी क्लब अपने इस सामाजिक दायित्व को पूरी तत्परता से निभाता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति शाह, निशा चांडक, डा. पी.सी. सेठ आदि का विशेष योगदान रहा। इसा अवसर पर लोक उत्थान के प्रधान एवं उनकी टीम ने मुख्यातिथि निपुर गुप्ता, परिधि गुप्ता व अनीता शर्मा को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीमा धनकड़, अनुराधा, ज्योति कपूर, राजू बेदी, उमेश कुंडू सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।