फरीदाबाद के ब्रिज मोहन लाल सीनियर सैकण्डरी स्कूल की अध्यापिका श्यामली जाना हुई सेवानिवृत ।
CITYMIRRORS-NEWS-सूरजकुंड रोड स्थित एनएचपीसी नगर निगम सभागार में ब्रिज मोहन लाल सीनियर सेकंडरी स्कूल में फेयरवेल प्रार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यापिका श्यामली जाना को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि गुरुदेव सुरेश भईया जी और माता ममता बहन जी ने भाग लिया। इस अवसर पर गुरुदेव सुरेश भईया जी और स्कूल के प्रिंसिपल एमएस वशिष्ठ ने अध्यापिका श्यामली का बुके देकर स्वागत किया। वहीं स्कूल स्टाफ की और से श्यामली को कई उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल एमएस वशिष्ठ ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, शिक्षा का दीप अनवरत जलाते रहते हैं। जहां भी रहे, इस दीप को यू ही जलाते रहे।उन्होंने श्यामली जाना के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ा उपहार एवं उपलब्धि उसके द्वारा पढ़ाए गए बच्चों की कामयाबी है। हमारे इस स्कूल से पढ़कर निकले विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में मुकाम हासिल करने के साथ उपलब्धि हासिल की है। हम सब को गर्व है कि अध्यापिका श्यामली जाना ने 22 साल तक स्कूल में सेवा करते हुए बच्चों को सोशल और अग्रेजी की शिक्षा दी । इस मौके पर रिटायर्ड हो रही अध्यापिका श्यामली जाना ने कहा कि मुझे स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल सर से हमेशा ही प्रोत्साहन और जो प्यार मिला है उसे मै कभी नहीं भूल पाऊंगी । इस मौके पर विद्यालय स्टाफ ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना के साथ उनको सम्मानित किया और उपहार भेंट किए। विदाई समारोह में सुनीता शर्मा, मंजू वशिष्ठ, एमएल शर्मा, रजनीश वर्मा, मधुलेखा, संजीव वर्मा, शिवानी, साधना, शिखा शर्मा, आरएस यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।