टोकरी में नन्हें कान्हा को सिर पर उठाए समाजसेवी प्रदीप राणा वासुदेव के रुप में नजर आए।
CITYMIRRORS-NEWS-एनआइटी विधानसभा-86 के सेक्टर-52 संजय कॉलोनी में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवतस प्ताह ज्ञान महायज्ञ में कृष्ण लीला का मंचन किया गया। जिसमें कृष्ण जन्म का दृश्य दर्शाया गया। बाल कृष्ण के रुप में कनिष्क राणा ने भक्तजनों का मन मोह लिया। ऐसा लग रहा था मानों साक्षात कृष्ण भगवान धरती पर उतर आए हो।सोमवार को कथावाचक अयोध्याधाम वशिष्ठपीठाधीश्वर डॉ श्रीरामविलासदास वेदांती जी महाराज ने कृष्णलीला में जैसे ही कृष्ण भगवान के जन्म का वर्णन किया। कृष्ण भगवान के जन्म का वर्णन जैसे ही श्रीरामविलासदास वेदांती जी महाराज ने किया। टोकरी सिर के ऊपर उठाए समाजसेवी प्रदीप राणा लोगों के बीच नजर आने लगे। टोकरी में बैठे उनके नाति को नन्हे कान्हा बना देख कर लोगों ने कृष्ण भगवान की जय -जय के नारे लगाए। सभी लोगों ने नन्हें कान्हा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर डॉ श्री राघवेशदास वेदान्ती जी श्री अयोध्याधाम केे कृष्ण भजनों पर श्रधालुओं ने जमकर डांस किया। इस मौके पर वासुदेव बने समाजसेवी प्रदीप राणा अपने नाति को सिर के उपर उठाए पूरे पंडाल में घूमें । इस दौरान लोगों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कैन्हया लाल के नारे लगाएं। नन्हें कान्हा को कथा के दौरान एक झूलें में बैठाया गया। इस दौरान लागों ने कन्हा के दर्शन किए । और उनके पैर छूए। इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप राणा का पूरा परिवार में धर्मपत्नी संतोष राणा, बेटी दामिना राणा, बहु नैनप्रति राणा, पोता स्वाष्तिक राणा ने आरती में भाग लिया। इस मौके पर एनआइटी विधानसभा के कई समाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने इस कृष्ष्ण जन्म लीला में भाग लिया। इस मौके पर डी के चौबे ,सत्येंद्र तिवारी ,पप्पू त्रिपाठी ,राजेश सिंह बाबू लाल शर्मा कुलदीप सिंह निखिल अमरजीत राम लखन यादव सहित कई लोग माजूद रहे।