रुक्मणि साक्षात लक्ष्मी व श्रीकृष्ण नारायण का रूप हैं।डॉ श्रीरामविलासदास वेदांती महाराज।
CITYMIRRORS-NEWS-एनआइटी विधानसभा-86 के सेक्टर-52 संजय कॉलोनी में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवतस प्ताह ज्ञान महायज्ञ में कृष्ण लीला का मंचन किया गया। जिसमें श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह प्रसंग का श्रवण कराया गया। श्रीकृष्ण का रोल नेहा छात्रा और रूकमणी का रोल रिया छात्रा ने निभाया। कथावाचक अयोध्याधाम वशिष्ठपीठाधीश्वर डॉ श्रीरामविलासदास वेदांती जी महाराज ने श्रीकृष्ण द्वारा रुक्मिणी हरण व उनके भाई से युद्घ कर पराजित करने सहित अन्य प्रसंगों का वर्णन कर उनका मर्म समझाया। विवाह की सजीव झांकी ने श्रद्घालुओं को भाव-विभोर कर दिया। विधि-विधान से विवाह की रस्म पूरी हुई । इस मौके पर लोगों ने कन्यादान किया और सिंदूर लगाया । इस मौके पर वेदांती जी महाराज ने कहा कि रुक्मणि साक्षात लक्ष्मी व श्रीकृष्ण नारायण का रूप हैं। नि:स्वार्थ भाव से की गई प्रभु की भक्ति ही सार्थक होती है। इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप राणा अपने परिवार संग श्रीकृष्ण-रूकमणी की आरती की और आशीर्वाद लिया। भक्तजनों के साथ कृष्ण भजनों पर जमकर डांस किया। वहीं कृष्ण भगवान की जय -जय के नारे लगाए। श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह के दौरान महिलाओं ने विवाह गीत गाए । वहीं कपड़ें रुपए और कई वस्तुए भेंट की । राजेश सिंह ने बताया कि श्रीमद्भागवतस प्ताह ज्ञान महायज्ञ का समापन गुरुवार को होंगा । जिसमें हवन यज्ञ के बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डी के चौबे ,सत्येंद्र तिवारी प्रदीप गुप्ता ,पप्पू त्रिपाठी , बाबू लाल शर्मा, कुलदीप सिंह, निखिल, अमरजीत, राम लखन यादव और समाजसेवी गंगेश तिवारी सहित कई लोग माजूद रहे।