मीडिया के सामने आरोपियों को पेश न करना कही न कही पुलिस की भूमिका को भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-21सी पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पत्रकारों वार्ता में जब पत्रकारों ने डीसीपी विक्रम कपूर से पूछा कि क्या एसआरएस ग्रुप में पैसा लगाने वाले पीड़ित लोगों के उनका पैसा वापिस मिलेंग तो डीसीपी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पैसा देने का काम अदालत का है न कि हमारा। पुलिस केवल कानूनी कार्रवाई ही कर सकती है। गौरतलब है कि एसआरएस ग्रुप पर लोगों के रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने 22 मुकदमें दर्ज किए हैं। बीती रात बुधवार को अचानक सस्पेंस तरीके से गिरफ्तार हुए अनिल जिंदल और उसके पार्टनरों को पकड़कर गुरुवार की सुबह मीडिया के सामने पेश कर वाहवाही लूटने की कौशिश की । पत्रकारों के गोलमोल जवाब देते हुए प्रेसवार्ता में डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने अनिल जिंदल सहित बिशन बंसल, नानकचंद तायल, देवेंद्र अधाना एवं विनोद मामा को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है। डीसीपी कपूर के अनुसार उनके पास करीब सौ और शिकायतें हैं, जिन पर कानूनी राय लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं पत्रकारों ने कहा कि ये तो केवल एक बिल्डर के खिलाफ करवाई है । इसके अलावा शहर में कई ऐसे बिल्डर है जो सरेआम खुला घूम रहे है। उन पर कब करवाई होगी। इसका जवाब देते हुए डीसीपी विक्रम कपूर ने कहा कि जब अन्य बिल्डरों के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके रहते हुए यह शिकायत मिली थी । जिस पर अब कारवाई की गई है। डीसीपी विक्रम कपूर ने बताया कि जिंदल पर अनेक बैंकों का हजारों करोड़ रुपए की शिकायतें भी हैं। इसलिए पूछताछ के लिए जिंदल एंड कंपनी को अदालत से दस दिन के रिमांड लेने का प्रयास किया जाएगा। वहीं गुरुवार को सेक्टर-21 सी पुलिस कमिश्नर आॅफिस में पत्रकारा वार्ता केें दौरान प्रिंट मीडिया और चैनल के पत्रकारों ने आरोपियों को मीडया के सामने पेश करने को कहा तो डीसीपी ने साफ मना करते हुए कहा कि आरोपियों को यहां नहीं लाया गया है। जबकि कुछ फोटो पत्रकारों ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि उनके पास आरोपियों के फोटो है। जो कि यहा लिए गए है। और जब आरोपी यहा है तो झूठ क्यो बोला जा रहा है। मीडिया के सामने आरोपियों को पेश न करना कहा न कही पुलिस की भूमिका को भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के बयान के बाद लोगों की अनिल जिंदल से अपने रुपए वापिस मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आने लगा है।